"मिथिला के लाल" डॉ आशीष झा को बाइडन ने सौपीं बड़ी जिम्मेदारी, जाने क्यों?

 हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ आशीष झा  को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के डॉ आशीष झा को कोरोनावायरस महामारी पर अपना टॉप सलाहकार नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस की ओर से इसके बाद कहा गया कि यूएसए में कोविड-19 प्रतिक्रिया के नए समन्वयक झा को महामारी से निपटने की अच्छी जानकारी है।

कौन है डॉक्टर आशीष झा?.


बिहार के मधुबनी जिले से डॉ आशीष कुमार झा हार्वर्ड स्कूल में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ आशीष झा को" जो वार्डन "ने अमेरिका में कोविड- 19 रिस्पांस को ऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है ।51 वर्षीय डॉ आशीष जहां मूल रूप से मधुबनी के कलुआही प्रखंड के पुरुषोंलीया  गांव के निवासी हैं। उनका बचपन यही बीता है, हालांकि अब उनका परिवार अमेरिका में रहता है ,लेकिन आशीष झा का अपने गांव से जुड़ाव अभी भी बना हुआ है। मधुबनी के इस लाल को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के बाद उनका पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

वैसे तो डॉ आशीष झा आए दिन चर्चा में बने रहे हैं।  कभी स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार के टेक्निकल डाटा पर रिसर्च के लिए ,तो कभी देश-विदेश में अपनी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के लिए।

यह हमारे देश के लिए एक गर्व का विषय है और मिथिला के लिए तो और भी ज्यादा ।जहां कल को मिथिला को हमारे देश के लोग भी जानते नहीं थे,  वही आज डॉक्टर आशीष झा के बदौलत  मिथिला को केवल भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व जान रहा  है।

Comments

Post a Comment